Close

कियारा आडवाणी ने बर्थडे पर सरायाह के पापा पर लुटाया प्यार, स्पेशल केक के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए गाया बर्थडे सॉन्ग  (Kiara Advani showers love on Saraayah’s father, Cuts special cake, Sings birthday song for her favourite human)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आज अपना 41st बर्थडे (Happy birthday Sidharth Malhotra) सेलिब्रेट कर रहे हैं. ये बर्थडे एक्टर के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस बार बर्थडे पर उनकी लिटिल एंजल भी उनके साथ हैं. ऐसे में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने न्यू डैड के बर्थडे को सुपर स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने खास अंदाज में सरायाह (Saraayah) के पापा का बर्थडे मनाया, जिसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

दरअसल हाल ही में पापा बने सिड अपनी बेटी के जन्म के बाद पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में अपनी लिटिल एंजल के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने को लेकर कपल बेहद एक्साइटेड दिखा. इस खुशी के मौके पर कियारा ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर करके उन पर प्यार लुटाया है. 

कियारा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सिद्धार्थ ब्लू शर्ट और ऑरेंज शॉर्ट्स में कैमरे के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने केक की तस्वीर भी पोस्ट की है, जिस पर ‘हैप्पी बर्थडे लव’, ‘सरायाह के पापा’ और ‘डैडी कूल’ जैसे प्यारे मैसेज लिखे नजर आ रहे हैं.

इस पोस्ट के कैप्शन में कियारा ने अपने लव ऑफ लाइफ पर भर भर कर प्यार लुटाया है. उन्होंने लिखा, "यह सरायाह के फेवरेट इंसान हैं. अंदर और बाहर दोनों से बहुत खूबसूरत भी हैं. आज भी तुम पर क्रश होता है और हमारी छोटी सी बच्ची को भी. हैप्पी बर्थडे हस्बैंड."

इतना ही नहीं, पति के बर्थडे पर कियारा ने बर्थडे सॉन्ग भी गाया. एक्ट्रेस ने एक वीडियो  क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो 'बार बार दिन ये आए...' गाते हुए और मस्ती करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा साथ में केक काटते भी दिखे. इस दौरान बैकग्राउंड में फिल्ममेकर करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा कियारा को चीयर करते दिख रहे हैं.

Share this article