Close

‘मैं उसे थप्पड़ नहीं लगा सकती, वरना वो मुझे पलटकर थप्पड़ लगा देगी’ अपनी बेटी आदिरा से डरती हैं रानी मुखर्जी, बोलीं ‘क्योंकि आदिरा ‘अल्फा किड’ है (‘Can’t Slap Her, She Would…’: Rani Mukerji Is ‘Scared’ Of Daughter Adira ‘Because She Is An Alpha Kid’)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) को लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं. रानी ने 'मर्दानी' (Mardaani) में इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का था. रानी की ये मूवी फ्रैंचायजी बॉक्स ऑफिस पर हिट ही साबित हुई. लोगों ने एक्ट्रेस को इस रोल में काफी प्यार दिया. अब रानी तीसरी बार 'मर्दानी' बनकर लौट रहीं हैं. फ़िल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है और उसे खूब तारीफें मिल रही हैं. हाल ही में रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बेटी आदिरा चोपड़ा (Rani Mukerji's  Daughter Adira) के बारे में बात की और बताया कि वो उनकी सबसे बड़ी चीयर लीडर है और वो बेटी से डरती (Rani Mukerji Is ‘Scared’ Of Daughter) हैं, क्योंकि वो जनरेशन अल्फा है और किसी से नहीं डरती. 

रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा 10 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने अब तक बेटी को मीडिया से दूर रखा है, लेकिन अपने मीडिया इंटरेक्शन में वो अपनी बेटी के बारे में बातें ज़रूर करती हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान रानी ने बताया कि आदिरा 'जनरेशन अल्फा' से है और उसे संभालना मुश्किल है, वह उन्हें डांटती भी है और रानी को उसकी बात माननी भी पड़ती है.

एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे पापा की डेथ के बाद मैं अपने परफॉर्मेंस पर उनके फीड बैक को मिस करती हूं. ये मुश्किल है. लेकिन ईश्वर हर चीज़ को बैलेंस करता है. उन्होंने मुझे बेटी दे दिया. वो मेरे बेहद करीब है और मेरी सबसे बड़ी चीयर लीडर भी है. उसने मेरे फादर की जगह ले ली. हालांकि उसने मेरी फिल्में नहीं देखी हैं, क्योंकि वो मुझसे इतनी ज्यादा अटैच है कि वो मुझे स्क्रीन ओर रोते हुए नहीं देख सकती. वो मुझे स्क्रीन पर सिर्फ हंसते और डांस करते हुए देखना चाहती है."

रानी मुखर्जी ने बताया कि आदिरा को उन्हें मेकअप में देखना बिल्कुल पसंद नहीं. "जब मैं मेकअप में मेकअप में होती हूं तो वो कहती है कि आप मेरी मॉम नहीं लग रहीं, और जैसे ही मेकअप रिमूव करके उसके पास आती हूँ, वो कहती है, अब आप मेरी मॉम लग रही हो."

रानी ने बताया कि वो अपनी बेटी से डरती हैं. "वो Gen Alpha है. वो मुझे डांट देती है और मुझे उसकी डांट सुननी पड़ती है. देखिए हर जनरेशन अलग होती है. मुझे अपने पेरेंट्स से मार भी पड़ती थी, लेकिन मैं अपनी बेटी को थप्पड़ नहीं लगा सकती, वरना वो भी मुझे थप्पड़ लगा देगी. वो Alpha किड है और मैं उससे डरती हूं."

बता दें कि जब से फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से रानी मुखर्जी लगातार हेडलाइन में बनी हुई हैं. यशराज (Yash Raj Films) बैनर तले बनी इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) हैं और फ़िल्म को डायरेक्ट किया है अभिराज मिनवाला (Abhiraj Minwala) ने. ये  फ़िल्म 30 जनवरी को रिलीज हो रही है. 

Share this article