अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में कंगना ने खुलासा किया कि राम मंदिर दर्शन के दौरान इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने साफ तौर पर मना कर दिया था कि कंगना उनकी साड़ी न पहने. आज इतने सालों बाद कंगना का दर्द छलका है.

बॉलीवुड के मुद्दों और सेलेब्स के खिलाफ बयानबाजी की है और कई बार उन्हें इसका भुगतान भी झेलना पड़ा है। हाल ही में, कंगना ने बताया कि एक बार जानी-मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उन्हें अपनी साड़ी पहनने नहीं दे रही थीं। यह जानते ही उनके आंखों से आंसू बहने लगे थे.

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में कंगना ने इस बात का खुलासा किया है कि जब वे राम जन्मभूमि के दर्शन करने के लिए जा रही थीं. तब नीना गुप्ता की बेटी मसाबा जो कि इंडस्ट्री की पॉपुलर फैशन डिजाइनर है, के ब्रांड की एक डिजाइनर साड़ी पहनी थी.

जब वे साड़ी पहनकर निकल गईं, फिर बाद में उन्हें पता चला कि मसाबा ने राम मंदिर जाने के लिए पहनने वाली उस डिजाइनर साड़ी को पहनने के लिए मना कर दिया था. लेकिन कंगना को ये बात पता नहीं चली, जब तक पता चली तब तक वे उस डिजाइनर साड़ी को पहनकर कार में बैठ गई थीं.

कुछ समय बाद जब कंगना को ये बात पता चली तो वे बहुत रोई थीं. लोगों को जानकारी के बता दें कि कंगना का साड़ी वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. एक पत्रकार को कंगना रनौत की इस बात पर बहुत हैरानी हुई. उसने कंगना से साड़ी के लिए मना करने की वजह भी जाननी चाही कि इसका कोई न कोई कारण होना चाहिए. शायद यह एक मिसकम्युनिकेशन भी तो हो सकता है. पत्रकार की इस बात पर कंगना ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उस पल को याद किया है.

कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा- जब भी बड़े डिजाइनर्स के ब्रांड सेलेब्रिटीज पहनते हैं तो वे बहुत एक्साइटेड होते हैं. क्या आपने मसाबा या उनके ब्रांड को इन तस्वीरों का इस्तेमाल करते देखा है? ये तस्वीरें इंटरनेट पर सब जगह फैली हुई थीं। क्या आप बता सकते हैं कि वे इन तस्वीरों का इस्तेमाल क्यों नहीं करेंगी या स्टाइलिस्ट उन्हें टैग क्यों नहीं करेगा?

कंगना रनौत ने आगे कहा - उन दिनों मेरी फिल्म तेजस रिलीज होने वाली थी और मैं रामजन्म भूमि के दर्शन के लिए जाना चाहती थी, मैंने उसी स्टाइलिस्ट से रिक्वेस्ट की जो मुझे तेजस इवेंट्स के लिए मुझे स्टाइल कर रही थी कि वह दर्शन ट्रिप की स्टाइलिंग में भी मेरी मदद करे. मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि कई स्टाइलिस्ट और डिजाइनरों ने मुझे अपने हैंडल से बैन कर दिया है, लेकिन इस घटना से मुझे सबसे ज़्यादा दुख हुआ.
