Close

‘मेरा परिवार किसी की सोची समझी साजिश का शिकार’ तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले, 15 सालों से उन्हें टारगेट किया जा रहा है (‘It is pre-planned conspiracy’: Govinda breaks silence on wife Sunita Ahuja’s allegations, Says- I’ve been targeted for many years)

गोविंदा (Govinda) की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) इन दिनों बेबाकी से अपनी पर्सनल लाइफ पर बयान दे रही हैं. वो गोविंदा पर उन्हें धोखा (Sunita Ahuja's allegations on Govinda) देने और किसी यंग एक्ट्रेस से अफेयर का आरोप लगाती रही हैं. कहा जा रहा है कि कपल के बीच क्लेश बढ़ गया है और नौबत तलाक तक पहुँच गई है. अब तक गोविंदा इन तमाम बयानों पर चुप थे, लेकिन उन्होंने पहली बार अपने रिश्तों पर चुप्पी (Govinda breaks silence) तोड़ी है और इसको किसी की साजिश बताया है.

Govinda

हाल ही में एएनआई को दिए इंटरव्यू (Govinda's latest interview) में गोविंदा ने अपने तलाक की खबरों (Govinda on divorce rumours) पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वे घर की महिलाओं के खिलाफ बोलना नहीं चाहते, जिनमें उनकी मां, सास और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा भी शामिल हैं. चूंकि सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है, इसलिए वह अपने चैनल पर वो बातें कह रही हैं, जो उनके मन में आती हैं. 

Govinda and wife Sunita Ahuja

एक्टर ने कहा, "मुझे मेरे एक दोस्त ने कहा था कि गोविंद तुम्हारे खिलाफ बहुत लंबे समय से साजिश चल रही रही है, कभी-कभी हमारी खामोशी को हमारी कमज़ोरी समझ लिया जाता है या लोगों को लगता है कि हां, हां इनमें सच में दोष होगा… बोलते कैसे नहीं हैं, तो मैं आज उत्तर दे रहा हूं. मुझे ये कहा गया था कि इसमें आपके परिवार के या घर के जो लोग हैं, वो यूज हो सकते हैं, उन्हें इसका पता नहीं चलेगा. वो एक बड़ी साजिश के तहत शुरुआती तौर में इस्तेमाल हो सकते हैं, जिसमें आदमी को पहले परिवार से तोड़ा जाता है, फिर समाज से तोड़ा जाता है. मुझे तो समाज से तोड़ा ही हुआ है इतने साल से, काम से तोड़ा हुआ है. मुझे मेरी फिल्मों के लिए मार्केट नहीं मिला और ऐसा मत समझिएगा कि मैं रो रहा हूं. मैं भी बहुत सारी फिल्में छोड़ चुका हूं. इसलिए मैं रोना नहीं रोता हूं."

Govinda

गोविंदा ने आगे कहा, "वो (सुनीता) कहती हैं, जो आपको चाहिए वो मिलता नहीं, जो मिलता है वो आपको चाहिए नहीं, तो फिर घर कैसे चलेगा. तो महिलाओं की सोच अलग होती है, लेकिन वो ये नहीं समझतीं कि एक बहुत बड़ी साजिश है. ओपनिंग बैटमैन के तौर बपर आपको मैदान में उतार दिया गया है. फिर उसके बाद समाज में बदनाम कर देना. जैसे शुरुआत में एक आदमी ने मुझे पर बहुत ही भयंकर आरोप लगाने चाहे थे और वो एक्सपोज हो गया था. तो फिल्म लाइन में जब आपकी पॉपुलैरिटी एक हद से आगे निकलती है, तो बहुत सारे लोग आपके खिलाफ हो जाते हैं, वो लोग भी जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होता."

Govinda and wife Sunita Ahuja

सुनीता ने गोविंदा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं और हाल ही में उन्हें वार्निंग दी है कि सुधर जाओ. इस आरोप पर गोविंदा बोले, "अच्छा ये बताइए कि मैंने कितनी शादी कर ली, 40 साल हो गए क्या मैं 4-5 शादियां करके बैठा हूं? जिन लोगों ने सच में शादियां की हैं, उनकी बीवियां तो कुछ बोलती नहीं हैं. वो आराम से घूमते-फिरते हैं, मजा ले रहे हैं लाइफ के अंदर. फिल्म लाइन के लोग ऐसी चीजें पब्लिकली डिस्कस नहीं करते हैं. इस वर्ग में मैंने शायद ही दूध के धुले लोग देखे हैं, जो किसी और पर आरोप लगा पाएं."

बता दें कि सुनीता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक बार फिर गोविंदा के खिलाफ बातें की थीं. उन पर बच्चों के करियर में मदद न करने का भी आरोप लगाया था. और भी तमाम बातें उनके खिलाफ की थीं.

Share this article