23 जनवरी को 'बॉर्डर 2' (Border 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की टीम प्रमोशन में बिजी है. ऐसे में इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (Cricketer KL Rahul) ने अपने साले और एक्टर अहान शेट्टी को सपोर्ट (Support To Ahaan Shetty) करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘बॉर्डर 2’ ट्रेंड (Border 2 Trend) जॉइन किया है.

क्रिकेटर केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए अपने बल्ले से चौकों छक्कों की बरसात करते हैं. बॉल उनके बल्ले से निकलकर दूर दूर तक जाती है. बैकराउंड में बॉर्डर 2 के एक गाने 'घर कब आओगे ...' का म्यूजिक चल रहा है.

वीडियो पर एक कैप्शन लिखा है - अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखूंगा.जबकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केएल राहुल ने एक और कैप्शन लिखा- आवाज़ पहुंचनी चाहिए.

राहुल का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस क्लिप पर आप प्यार लुटा रहे हैं. अनेक यूजर्स ने इस क्लिप पर अपने फनी रिएक्शन भी दिए है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है - साले साहब से मस्ती. दूसरे यूजर ने कहा- ये तो फैमिली प्रमोशन हो गया, लेकिन 23 जनवरी को बॉर्डर 2 देखने में मजा आएगा. तीसरे यूजर ने लिखा- अहान कहां हो, जल्दी कमेंट करो.

राहुल के इस वीडियो पर फैंस ने ही नहीं, बल्कि उनके ससुर सुनील शेट्टी और बहन अथिया शेट्टी ने हंसने वाले बहुत सारे इमोजी सेंड किए है.
