Close

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ‘बॉर्डर 2’ ट्रेंड का पार्ट बने केएल राहुल, यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन (K L Rahul Also Became A Part Of The Border-2 Social Media Trend, Users Gave Hilarious Reactions)

23 जनवरी को 'बॉर्डर 2' (Border 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की टीम प्रमोशन में बिजी है. ऐसे में इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (Cricketer KL Rahul) ने अपने साले और एक्टर अहान शेट्टी को सपोर्ट (Support To Ahaan Shetty) करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘बॉर्डर 2’ ट्रेंड (Border 2 Trend) जॉइन किया है.

K L Rahul

क्रिकेटर केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वे स्टेडियम में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए अपने बल्ले से चौकों छक्कों की बरसात करते हैं. बॉल उनके बल्ले से निकलकर दूर दूर तक जाती है. बैकराउंड में बॉर्डर 2 के एक गाने 'घर कब आओगे ...' का म्यूजिक चल रहा है.

K L Rahul

वीडियो पर एक कैप्शन लिखा है - अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखूंगा.जबकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केएल राहुल ने एक और कैप्शन लिखा- आवाज़ पहुंचनी चाहिए.

K L Rahul

राहुल का ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस क्लिप पर आप प्यार लुटा रहे हैं. अनेक यूजर्स ने इस क्लिप पर अपने फनी रिएक्शन भी दिए है.

K L Rahul

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है - साले साहब से मस्ती. दूसरे यूजर ने कहा- ये तो फैमिली प्रमोशन हो गया, लेकिन 23 जनवरी को बॉर्डर 2 देखने में मजा आएगा. तीसरे यूजर ने लिखा- अहान कहां हो, जल्दी कमेंट करो.

K L Rahul

राहुल के इस वीडियो पर फैंस ने ही नहीं, बल्कि उनके ससुर सुनील शेट्टी और बहन अथिया शेट्टी ने हंसने वाले बहुत सारे इमोजी सेंड किए है.

Share this article