Close

सोनम कपूर ने बेबी बंप थामकर दिए किलर पोज, ग्लैमरस अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Sonam Kapoor boldly flaunts her ‘baby bump’ in sleek black look, Gives killer pose holding bump)

बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में से एक सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के घर जल्द ही दूसरी बार किलकारी गूंजनेवाली है. दोनों जल्दी ही दूसरे बेबी (Sonam Kapoor's second pregnancy) को वेलकम करने जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने जब से प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तभी से वो मैटरनिटी फैशन गोल्स सेट कर रही हैं और ग्लैमरस अंदाज़ में बेबी बंप फ्लॉन्ट (Sonam Kapoor flaunts baby bump) करके तारीफें लूट रही हैं. 

एक बार फिर सोनम कपूर ने मैटरनिटी शूट (Sonam Kapoor's maternity photoshoot) कराया है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में किसी फैशनिस्टा से कम नहीं लग रही हैं. 

लेटेस्ट फैशन शूट में सोनम ने ब्लैक क्रॉप टॉप, लॉन्ग स्कर्ट संग के साथ ब्लैक ब्लेजर को पेअर किया है और स्टाइल डीवा लग रही हैं. साथ में उन्होंने ब्लैक पर्स भी कैरी किया है. 

ब्लैक क्रॉप टॉप में सोनम कपूर ने ब्यूटीफुली बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. बेबी बंप थामकर एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक किलर पोज़ दिए. सोनम ने इस ब्लैक ड्रेस में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं. 

इन तस्वीरों में सोनम कपूर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनकी स्टाइल, उनका ग्रेस और अंदाज हर चीज ऑन पॉइंट है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मामा डे आउट. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.  

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद अगस्त 2022 में कपल ने बेटे वायु का वेलकम किया था. वायु अब तीन साल के हो गए हैं और अब वो दूसरे बेबी को वेलकम करने के लिए तैयार हैं.

Share this article