पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान (Stand-up comedian Zakir Khan) ने बड़ा ऐलान किया है, जिसे सुनकर उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी से लंबा ब्रेक (Zakir Khan announces Long break) लेने की घोषणा की है और इसकी वजह हेल्थ का ठीक न होना बताई है, जिसके बाद उनके फैंस उनके लिए परेशान हो गए हैं कि आखिरकार जाकिर को ऐसा क्या हो गया है कि उन्हें काम से ब्रेक लेने की ज़रूरत पड़ रही है. जाकिर ने ये ऐलान अपने एक लाइव शो के दौरान किया.

जाकिर खान इन दिनों अपने स्टैंड-अप टूर 'स्पेशल पापा यार' (Special Papa Yaar) में बिजी हैं. वह देश के अलग-अलग शहरों में अपना यह शो कर रहे हैं. अब इसी शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाकिर खान लंबे समय के लिए ब्रेक अनाउंस (Zakir Khan Takes A Long Break From Comedy) करते नज़र आ रहे हैं.

यह उनके हैदराबाद शो का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस शो के दौरान उन्होंने दर्शकों और फैंस के साथ अपने आगे के प्लान शेयर किए, लेकिन साथ ही कहा, "मैं एक बहुत लंबे ब्रेक पर जा रहा हूं. शायद 2028-29 तक, या फिर 2030 तक भी. यह तीन, चार या पांच साल का ब्रेक होगा, जिसमें मैं अपनी सेहत का ख्याल रखूंगा और कुछ और चीजें सुलझाऊंगा."

जाकिर खान ने आगे कहा, "यहां मौजूद हर कोई मेरे दिल के बहुत करीब है. आपकी मौजूदगी मेरे लिए बहुत मायने रखती है और बेहद अहम है. मैं आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा. बहुत-बहुत धन्यवाद."
इसके बाद जाकिर खान ने कल यानी, 20 जनवरी को इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक पोस्ट में हिंट दिया था कि वह लंबा ब्रेक ले रहे हैं और उनका फैसला तय है.

जाकिर खान ने 2025 में भी हेल्थ पर बात की थी और कहा था कि सालभर से वो लगातार बीमार महसूस कर रहे हैं. बिजी शेड्यूल, लगभग एक दशक तक लगातार टूर करना, रोजाना दो से तीन शो करना, नींद की कमी, सुबह-सुबह की उड़ानें और समय पर खाना न खाने आदि का उनकी सेहत पर काफी असर पड़ा था. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने खराब सेहत की बात की है तो उनके फैंस उनके लिए फिक्रमंद हो गए हैं.
