Close

‘मैं हर दिन थोड़ी-थोड़ी सुशांत जैसी बनती जा रही हूं’ सुशांत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता कीर्ति, लिखा, ‘सुशांत हर पल हर सांस में मेरे साथ है’ (‘I am becoming him a little more everyday’ Sushant Singh’s sister pens heartfelt note on his birth annivarsary, Writes- I live him every moment)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) भले ही इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें भूले नहीं हैं. आज भी सुशांत लोगों के दिलों में बसे हैं. आज एक्टर की 39th बर्थ एनिवर्सरी (Sushant Singh Rajput's birth anniversary) है. ऐसे में फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं और उन्हें याद (Remembering Sushant Singh Rajput) कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Sushant Singh's sister Shweta Singh Kirti) भी अक्सर भाई को याद करती हैं और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. 

Sushant Singh

आज सुशांत के बर्थ एनिवर्सरी पर श्वेता ने भाई को खास तरीके से याद किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत के बेस्ट मोमेंट्स को इकट्ठा किया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने एक बेहद इमोशनल नोट (Sushant Singh's sister gets emotional) लिखा है. उन्होंने लिखा, "लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं, क्या आप सुशांत को याद करती हो? और मैं मुस्कुराती हुई कहती हूं, वह मेरी धड़कन का हिस्सा बन गया है. मैं हर पल अपने दिल की धड़कनों में उसे सुनती हूं, हर दुआ, हर मुस्कान और हर खामोशी में मैं उसे महसूस करती हूं. मैं हर दिन थोड़ी-थोड़ी सुशांत जैसी बन रही हूं.''

Sushant Singh's Sister

श्वेता ने सुशांत की तारीफ करते हुए लिखा, "ऐसा दिल जो खरा सोना था, ऐसी आत्मा जो हमेशा उत्सुक रहता, निडर, जेंटल, तुम्हें सलूट है भाई. तुम सिर्फ यादें नहीं छोड़ गए, बल्कि  एक अनोखी ऊर्जा और मार्गदर्शन भी छोड़ा. तुम्हारे जीवन और कार्यों से लोग प्रेरणा लेते रहते हैं."

Sushant Singh

उन्होंने आगे लिखा, "तुम्हें सिर्फ एक्टर नहीं थे, बल्कि वह खोज करने वाले, सोचने वाले, सपने देखने वाले और पूरी दुनिया से प्यार करने वाले इंसान थे. सितारों से प्यार करने से लेकर वो सवाल पूछने की हिम्मत रखने तक, तुमने तुमने हमें बड़े सपने देखने, सवाल पूछने, सीमाओं से परे जाने और जीवन को साहसिक रूप से जीने की सीख दी. तुम्हारा व्यक्तित्व इतना मजबूत और प्रेरणादायक था कि उनकी ऊर्जा हमेशा हमारे साथ बनी रहेगी."

Sushant Singh's Sister

श्वेता ने आखिर में दिवंगत सुशांत पर प्यार लुटाते हुए लिखा, "मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा. सुशांत हर समय मेरे साथ हैं, हर सांस और हर पल में." श्वेता की इस पोस्ट को पढ़कर अब लोग इमोशनल हो रहे हैं और उनके बर्थडे पर उन्हें याद करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Sushant Singh

Share this article