भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. 25 जनवरी को इसका ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिवंगत लीजेंड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का नाम भी शामिल है, जिन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित (Dharmendra ji ti be Honoured With Padma Vibhushan) किया जाएगा. इस ऐलान से धरम पाजी के फैंस तो खुश हैं ही, हेमा मालिनी (Hema Malini) भी इस खबर से गदगद हैं और उन्होंने धरम जी के लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है.

हेमा मालिनी ने X पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर की है और अपनी खुशी (Hema Malini Gets Emotional) जाहिर करते हुए एक स्पेशल नोट (Hema Malini's special post for Dharmendra) लिखा है. उन्होंने लिखा, "बहुत बहुत प्राउड है कि सरकार ने धरम जी के फिल्म इंडस्ट्री में दिए गए योगदान को पहचान दी है और उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया है."

इसके अलावा इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धरम जी को ये सम्मान मिलने से पूरी फैमिली खुश है और गर्व महसूस कर रही है, लेकिन बेहतर होता कि उन्हें ये सम्मान जीते जी दिया जाता. उन्होंने कहा, "हम जरूर चाहते थे कि यह सम्मान उन्हें पहले मिल जाता, जब वह हमारे साथ इसे लेने के लिए मौजूद होते, लेकिन फिर भी हम खुश हैं. वह इस सम्मान के पूरी तरह हकदार थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है. सभी चाहते थे कि उन्हें यह सम्मान मिले. धरम जी ने कभी अवॉर्ड की परवाह नहीं की. जिंदा रहते हुए उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के अलावा कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी नहीं मिला. लेकिन उनके जाने के बाद देश भर से लोगों का जो प्यार और सम्मान उन्हें मिला, वह दिल को छू लेने वाला है."

धर्मेंद्र के अलावा अलका याग्निक और साउथ एक्टर ममूटी को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा अरविंद वैद्य, गड्डे बाबू राजेंद्र प्रसाद, आर माधवन, प्रसनजीत चटर्जी और दिवंगत एक्टर सतीश शाह को पद्म श्री से सम्मानित करने का ऐलान किया गया है.

