Close

आलिया-रणबीर की बेटी राहा ने नन्हें हाथों से बनाया तिरंगा, आलिया ने बेटी का तिरंगा लहराकर सेलिब्रेट किया रिपब्लिक डे, राहा की देशभक्ति पर फिदा हुए फैंस (Alia Bhatt Ranbir Kapoor’s daughter makes-  a Indian flag, Mom Alia flaunts Indian flag by Raha this Republic Day)

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेहतरीन एक्टर्स तो हैं ही, वो बेस्ट पैरेंट्स भी हैं. बेटी राहा की अच्छी परवरिश के लिए अपना 100% दे रहे हैं और राहा को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे बेस्ट पैरेंट्स मिले  हैं. आलिया भट्ट प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा फोकस बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) को देती हैं और ज़्यादा से ज़्यादा वक्त राहा के साथ बिताती हैं. 

Alia Bhatt Ranbir Kapoor's daughter

राहा हैं भी इतनी क्यूट कि इतनी छोटी उम्र से ही वो सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं. उनकी झलक नेटीज़न्स के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती. राहा के हर मूव सोशल मीडिया के लिए क्यूरियोसिटी बन जाती है. अब राहा ने रिपब्लिक डे पर तिरंगा बनाया (Raha Kapoor paints Tiranga) है, तो नेटीज़न्स उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

Alia Bhatt Ranbir Kapoor's daughter

राहा ने रिपब्लिक डे पर अपनी ड्राइंग स्किल्स दिखाई है. उन्होंने रंगों की मदद से कागज पर राष्ट्रीय ध्वज बनाया है. आलिया ने अब बेटी के बनाए प्यारे से छोटे झंडे की तस्वीर शेयर करते हुए अपने फैंस को रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दी हैं. 

Alia Bhatt Ranbir Kapoor's daughter

आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बेटी राहा का बनाया ये तिरंगा शेयर (Alia Bhatt flaunts handmade Indian flag by Raha) किया है और साथ में लिखा है- हैप्पी रिपब्लिक डे. तिरंगे के ऊपर राहा ने केसरिया रंग में कुछ तितलियां, बीच में फूल और नीचे डायमंड शेप के आकार के पैटर्न बनाए हैं. राहा की ये क्रिएटिव साइड देखकर अब फैंस इम्प्रेस हो रहे हैं और उनके ड्राइंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं. फैंस आलिया की भी इस बात के लिए तारीफ कर रहे हैं कि वो राहा में अभी से देश के प्रति प्यार की भावना डाल रही हैं. 

Alia Bhatt Ranbir Kapoor's daughter

आलिया की ये पोस्ट अब वायरल हो रही है और फैंस राहा के बनाए तिरंगे को क्यूट बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि ये पेंटिंग देखकर उन्हें स्कूल के दिनों की याद आ गई. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट शिव रावेल के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अल्फा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ शरवरी और बॉबी देओल भी नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' है जिसमें रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में होंगे. उनकी ये दोनों फिल्में 2026 में रिलीज होंगी.

Share this article