स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में राही ('Rahi' Adrija Roy) की भूमिका निभाने वाली अनुपमा की ऑनस्क्रीन बेटी को रियल लाइफ में भी प्रेम मिल गया और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई (Adrija Roy gets engaged) कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अपनी सगाई में अद्रिजा रॉय (Adrija Roy's engagement pics) इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि लोगों की निगाहें उन पर से नहीं हट रही हैं.

अद्रिजा रॉय ने 25 जनवरी को अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है. अद्रिजा ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर के साथ सगाई (Adrija Roy gets Engaged with Boyfriend Vignuesh Iyer) कर ली है. उन्होंने अपने मुम्बई स्थित फार्महाउस में सगाई की. अद्रिजा रॉय बंगाली हैं, लेकिन उनके होने वाले पति विग्नेश अय्यर (Vignuesh Iyer) तमिल हैं. ऐसे में सगाई की सारी रस्में तमिल रीति रिवाजों से हुईं.

सगाई के लिए अद्रिजा रॉय ने सुर्ख लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी, टेम्पल ज्वेलरी, बालों में गजरा लगाए वो साउथ इंडियन ब्राइड के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जबकि विग्नेश अय्यर ने सिंपल कुर्ता और धोती पहना हुआ है.

सगाई की रस्म के दौरान दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई. अपने प्यार को रिश्ते का नाम देकर दोनों बेहद खुश लग रहे थे. इस मौके पर दोनों ने रोमांटिक तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. एक तस्वीर में विग्नेश अद्रिजा के माथे को चूमते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

अद्रिजा ने इंस्टाग्राम पर सगाई की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुशखबरी दे दी है, जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं. टीवी से लेकर फैंस तक सभी अद्रिजा और उनके मंगेतर को बधाई दे रहे हैं. जया भट्टाचार्य, इशिता गांगुली, कृतिका देसाई समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी. फैंस भी अद्रिजा और विग्नेश की जोड़ी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

विग्नेश अय्यर और अद्रिजा रॉय लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फाइनली दोनों ने सगाई करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है. हालांकि अभी दोनों का अगले दो साल तक शादी करने का इरादा नहीं है. शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था, शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि दो साल में वो शादी कर लेंगे. "वह साउथ इंडियन हैं और मैं बंगाली हूं. मैं चाहती हूं कि मैं साउथ इंडियन और बंगाली दोनों रीति-रिवाजों से शादी करूं. इसके लिए सही समय और प्लानिंग की जरूरत है."

अद्रिजा रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब अनुपमा में वो अनुपम की बेटी और प्रेम की पत्नी का रोल कर रही हैं. इसके पहले वो 'इमली' और 'कुंडली भाग्य' में भी काम कर चुकी हैं. जैसे ही कुंडली भाग्य बंद हुआ, तो अनुपमा के लिए अद्रिजा रॉय को चुन लिया गया. इसके अलावा उन्होंने दो बंगाली फिल्मों और बंगाली टीवी शोज में भी काम किया है.

