लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) बेहतरीन कॉमेडियन होने के साथ ही शानदार इंसान भी हैं. वो अपनी कॉमेडी से तो लोगों को हंसाती ही हैं, अपनी फैमिली अपने आसपास के लोगों यहां तक कि घर के मेड्स को भी खुश रखने की कोशिश करती हैं. इसी कोशिश के तहत अब उन्होंने अपने बच्चों की नैनी के लिए कुछ ऐसा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

भारती सिंह का एक वीडियो (Bharti Singh's viral video) फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वो अपने बच्चों की नैनी रूपा दी (Gola's Nanny Rupa Didi) का बर्थडे सेलिब्रेट करती दिख रही हैं. उन्होंने न सिर्फ नैनी के बर्थडे को याद (Bharti Singh celebrates Nanny's birthday) रखा, बल्कि अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर नैनी के साथ टाइम भी स्पेंड किया. इस मौके पर हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) भी मौजूद रहे.

सोशल मीडिया पर दिख रहे इस वीडियो में भारती सिंह अपने दोनों बच्चों की नैनी को उनके बर्थडे पर कुछ महंगे तोहफे (Bharti Singh gives expensive diamond jewellery to Nanny) देती दिख रही हैं. भारती ने नैनी उषा दीदी को बुके, कुछ कपड़े और जूलरी गिफ्ट किए, जिसे देखकर नैनी हो जाती हैं और कहती है कि इतने महंगे गिफ्ट की क्या ज़रूरत थी.

वीडियो में भारती सिंह कहती दिख रही हैं, "हैपी बर्थडे रूपा दी. खुश हो गई यार, बच्चों के पास नहीं जा सकती, सेलिब्रेशन नहीं कर सकती तो अब तो रूपा दी की फैमिली हम ही हैं. तो हमें ध्यान रखना चाहिए." भारती का इतना प्यार देखकर नैनी की आंखों में आंसू आ जाते हैं, इस पर भारती उन्हें गले लगाकर उन पर प्यार लुटाती हैं.

भारती को बच्चों की नैनी पर प्यार लुटाते देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं और उनके इस जेश्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि भारती ने बचपन में गरीबी देखी है, इसलिए वो गरीबों का दुख समझती हैं. भारती का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
