Close

‘कपिल शर्मा ने गालियां दीं, धमकाया…’  मेरी सहेली पॉडकास्ट में कपिल शर्मा पर सीनियर जर्नलिस्ट ने लगाए सनसनीखेज आरोप, बोले- ‘स्क्रीन पर हंसने-नाचनेवाला कपिल फेक है’ (‘Kapil Sharma started abusing me. He spoke very badly’ Journalist recalls feud with comedian in Meri Saheli Podcast, ‘who laughs onscreen isn’t real’)

लाफ्टर किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं और हंसी का डोज़ देते हैं. उनकी कॉमेडी की दीवानी आम पब्लिक ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी हैं. लेकिन स्क्रीन पर लोगों को हंसानेवाले कपिल शर्मा को लेकर विवाद भी कम नहीं हैं. 2018 में वो जर्नलिस्ट विकी लालवानी (Vicky Lalwani) से भी भिड़ गए थे. हाल ही में विकी मेरी सहेली पॉडकास्ट (Meri Saheli Podcast) में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस विवाद पर एक बार फिर बात की और बताया कि किस तरह कपिल शर्मा ने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाया था.

Kapil Sharma

विकी लालवानी का पूरा पॉडकास्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

विकी लालवानी ने इस विवाद (Kapil Sharma-Vicky Lalwani controversy) को याद करते हुए बताया कि उस पूरे विवाद पर कपिल शर्मा ने किस बुरी तरह रिएक्ट किया. कपिल शर्मा ने न सिर्फ उनकी रिपोर्ट पढ़ने के बाद उन्हें फोन किया, बल्कि उन्हें धमकाया और गालियां भी दीं. विकी लालवानी ने कहा, "24 अप्रैल 2018 को कपिल शर्मा ने मुझे फोन किया और गालियां देना शुरू कर दीं. उन्होंने कहा कि मैं जो भी लिखता हूं, वह उनके खिलाफ होता है और फिर उन्होंने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया. मैंने उन्हें शांत रहने को कहा, लेकिन वो इतनी गंदी बातें करने लगे. बाद में जो हुआ, वो दुनिया जानती है. सच कहूं तो अपने बिहेवियर से कपिल से खुद दिखा दिया कि वो किस टाइप के इंसान हैं."

Kapil Sharma

विकी लालवानी ने आगे कहा, "वो जो स्क्रीन पर आकर गोविंदा के साथ डांस करते हैं या सबसे हंसी मजाक करते हैं, मेरे ख्याल से वो सब फेक होता है. असल में कपिल शर्मा ऐसा इंसान है ही नहीं." मेरी सहेली पॉडकास्ट में ये मुद्दा उठाने के बाद ये कॉन्ट्रोवर्सी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है और लोग दोबारा जानना चाह रहे हैं तो कपिल शर्मा और विकी लालवानी के बीच एक्चुअली हुआ क्या था.

Kapil Sharma

दरअसल ये 2018 की बात है. विकी लालवानी ने कपिल शर्मा के बारे में कुछ आर्टिकल्स लिखे, जो कॉमेडियन को पसंद नहीं आया और उन्होंने विकी के खिलाफ ज़हर उगलनेवाला ट्वीट कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने उन्हें फोन करके गालियां दी थीं और धमकाया भी था. बाद में विकी ने इसकी रेकॉर्डिंग पब्लिक कर दी तो बवाल और भी बढ़ गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस कंप्लेन भी किया. तब दोनों के बीच हुई इस नोंक झोंक ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं. एक बार फिर इस पूरे चैप्टर का ज़िक्र करके विकी ने इसे सुर्खियों में ला दिया है.

Share this article