तैमूर अली खान अभी से स्टार बन गए हैं. पैदा होते ही तैमूर के बारे में बातें होने लगी थीं और अब छोटे नवाब तैमूर मम्मी करीना से भी ज़्यादा मशहूर हो गए हैं. जी हां मौक़ा था तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य की बर्थेडे पार्टी में करीना और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान ही छाए रहे. जैसे ही करीना तैमूर को लेकर बर्थडे पार्टी में पहुंची सारे कैमरे तैमूर की ओर घूम गए. हर कोई तैमूर को कैमरे में कैद करना चाह रहा था. तैमूर भी मॉमी करीना के साथ कैमरे के लिए पोज़ देते नज़र आए. देखे पिक्चर्स.
Link Copied
