रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में आता है. हाल ही में रानी मुखर्जी ने महिलाओं के बारे एक ऐसा बयान दिया है कि यूजर्स भड़क गए हैं और उन्हें बुरी तरीके से ट्रोल कर रहे हैं. लोग एक्ट्रेस को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आजकल अपनी आगामी फिल्म मर्दानी 3 के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस अपनी फिल्म को लेकर खूब इंटरव्यू दे रही हैं. इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने घर, रिश्तों और जेंडर रोल्स के बारे में खुलकर बात की. लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस ने महिलाओं पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

रानी मुखर्जी ने अपने बयान में कहा कि महिलाओं के सम्मान की शुरुआत उनके घर से होती है. बच्चे जो भी सीखते हैं, वो अपने घर में देखने के बाद ही सीखते हैं. अगर कोई लड़का अपनी मां को पिता से डांट खाते हुए देखता है, तो उसे लगता है कि महिलाओं के साथ इस तरह का बिहेव करना कोई गलत नहीं है. पर मेरा मानना है कि अगर घर में मां को इज्जत मिलती है, तो बच्चे भी समाज में महिलाओं को सम्मान देना सीखते हैं.

रानी ने कहा कि घर में पिता को मां पर बिल्कुल नहीं चिल्लाना चाहिए. बल्कि मैं तो कहती हूं कि मां को पिता पर चिल्लाना चाहिए. रानी के इस बयान के बाद से इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. एक्ट्रेस के इस बयान पर यूजर्स अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं. बातचीत के दौरान रानी ने ये भी कहा कि आप मेरे पति से मत पूछिए कि घर पर उनके साथ रोज क्या होता है.

रानी का ये बयान लोगों को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए उनकी घटिया सोच पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा- रानी मजाक करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ये मजाक अच्छा नहीं. दूसरे ने लिखा- सीनियर होने का मतलब यह नहीं कि कोई कुछ भी बोल दिया जाए. सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी को उनके इस बयान के लिए बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं.
