सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) स्टारर 'बॉर्डर 2' (Border 2) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. रिलीज़ के 6 दिनों बीके अंदर ही फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. फ़िल्म को लोगों का बेहद प्यार मिल रहा है और दर्शक थिएटर्स की ओर खींचे चले आ रहे हैं, लेकिन पापा सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अब तक बेटे अहान की इस फ़िल्म का एक सीन भी नहीं देखा है और इसकी जो वजह उन्होंने बताई है, उसे सुनकर हर बेटे के पापा इमोशनल हुए बिना नहीं रहेंगे.

इस फ़िल्म से अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) ने 5 साल बाद कमबैक किया है. अहान की ये दूसरी फिल्म है. इसलिए सुनील शेट्टी बेटे की इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. लेकिन साढ़े तीन घंटे थिएटर के बाहर बैठे रहने के बावजूद सुनील शेट्टी ने ये फ़िल्म अब तक नहीं देखी है और इसकी वजह वो मन्नत है, जो उन्होंने अपने बेटे की सक्सेस के लिए मांगी है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने इसकी बेहद इमोशनल वजह बताई. उन्होंने कहा, "मैंने पहले दिन से ही कहा था कि जब तक बॉर्डर 2 दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर लेती, तब तक मैं इसे नहीं देखूंगा. मैंने अहान के लिए मन्नत मांगी थी. अब तक, मैंने एक भी फ्रेम नहीं देखा है. मुझे गलत मत समझिए, इस फिल्म को लेकर मुझे कोई घमंड नहीं है."

सुनील शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' के प्रीमियर वाले दिन की बात शेयर करते हुए बताया कि उनकी पत्नी माना शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल ने अहान के साथ फिल्म देखी थी, जबकि वह थिएटर के बाहर बैठे रहे. "मैं साढ़े तीन घंटे थिएटर के बाहर बैठा रहा, लोगों से मिलता रहा और सभी तारीफों को सुनता रहा."

सुनील शेट्टी को पूरा यकीन है कि यह फ़िल्म 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करेगी. "जिस दिन ऐसा होगा, उस दिन मैं बॉर्डर 2 अहान, उसके दोस्तों और अपने परिवार के साथ देखूंगा. मैं सनी पाजी, वरुण और उन सभी को भी अपने साथ ले जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि उसके बाद मैं इसे कितनी बार देखूंगा."

सुनील शेट्टी की बातें सुनकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो बॉर्डर 2 में अहान की एक्टिंग को लेकर कितना प्राउड फील कर रहे हैं. एक पिता के तौर पर उनकी फीलिंग से अब हर पिता रिलेट कर पा रहा है और इमोशनल हो रहा है. फैंस भी सुनील शेट्टी का ये इंटरव्यू पढ़कर उन्हें बेस्ट पापा का टैग दे रहे हैं.
