सिद्धार्थ-सोनाक्षी के साथ ‘इट हैपेन्ड वन नाइट’! (It Happened One Night’ First Look Out)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आखिर क्या हुआ था उस रात? शाहरुख खान उठाएंगे इस राज़ से पर्दा. रीमेक फिल्मों की फेहरिस्त में एक और फिल्म जुड़ने जा रही है, जिसका नाम है इट हैपेन्ड वन नाइट. सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ये फिल्म 1969 की सुपरहिट फिल्म इत्तेफाक़ की रीमेक होगी. यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म इत्तेफाक़ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म थी, जिसमें राजेश खन्ना, नंदा और सुजीत कुमार लीड रोल में थे.
फिल्म का पहला पोस्टर शाहरुख खान ने ट्विटर पर शेयर किया है.
https://twitter.com/iamsrk/status/880469138178621440
यह भी पढ़ें: आनंदी यानी अविका गौर हो गई हैं 20 साल की!
फिल्म के दूसरे पोस्टर में सिद्धार्थ का चेहरा भी नज़र आ रहा है, जिसमें उनके हाथों में हथकड़ी नज़र आ रही है.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.