
शाहरुख खान और सलमान खान बेस्ट फ्रेंड्स बन गए हैं, ये बात तो अब हर कोई जानता है! अब दोनों अपनी अस दोस्ती को बड़ी शिद्दत से निभा भी रहे हैं. हाल ही में शाहरुख को सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो करते देखा गया था. अब सलमान भी शाहरुख के लिए यही करने वाले हैं. आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख मेन लीड में हैं. सलमान इसी फिल्म के एक गाने में शाहरुख के साथ डांस करते नज़र आएंगे. बिज़ी सलमान ने अपने बिज़ी शेड्यूल से वक़्त निकाला और पहुंच गए शाहरुख के साथ शूट करने.
लेकिन असली ख़बर ये नहीं, बल्कि कुछ और है. जब सलमान सेट पर पहुंचे तब वहां उनका इंतज़ार कर रही थी एक लग्ज़री कार, जो शाहरुख ले आए थे सलमान के लिए. जब शाहरुख को ये पता चला कि सलमान ने उनकी फिल्म के लिए अपनी फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ा दी, तब उन्होंने भी दोस्ती का फ़र्ज़ निभाते हुए सलमान को गिफ्ट कर दी एक कार.
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 9’ की एक्स कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने पति के खिलाफ़ घरेलू हिंसा का केस कराया दर्ज़
ख़बरें हैं कि जो कार शाहरुख ने सलमान को दी है वो नई लॉन्च हुई है और किसी के पास अब तक नहीं है. ऐसे में ये एक्सक्लूसिव गिफ्ट देखकर सलमान ख़ुश होने के साथ-साथ काफ़ी सरप्राइज़ भी हो गए.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.