बॉक्स ऑफिस में ट्यूबलाइट (Tube Light) के लुढ़कने के कारण वितरकों को हुए नुक़सान की भरपाई के लिए सलमान ख़ान ख़ुद आगे आए हैं. वे ट्यूबलाइट के वितरकों को 55 करोड़ लौटाने के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने टि्वट करके इस ख़बर की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, "ट्यूबलाइट के कारण हुए नुक़सान को पूरा करने के लिए सलमान डिस्ट्रिब्यूटर्स के पैसे वापस करने के लिए राज़ी हो गए हैं. इसे कहते हैं बीइंग ह्यूमन."

आपको बता दें कि फिल्म ने अब तक Rs. 114.50 करोड़ की कमाई की है. लेकिन पिछले वीकएंड रिलीज़ हुई फिल्में मॉम, गेस्ट इन लंदन और हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैनः होमकमिंग बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं, जिसके कारण ट्यूबलाइट का बिज़नेस और कम हो गया है.