ICC Women’s World Cup: न्यूज़ीलैंड को हराकर टीम इंडिया पहुंची सेमीफ़ाइनल में (ICC WWC: India Beat New Zealand)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आईसीसी विमन्स वर्ल्ड कप २०१७ (ICC Women's World Cup) में भारत की टीम ने आख़िर सबकी उम्मीदों के मुताबिक़ अपने आख़री लीग मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड (New Zealand) को आसानी से हरा दिया और सेमीफ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की.
भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए २६५ रन बनाए, कैप्टन मिताली राज ने १०९, कृष्णामूर्ति ने ७० और कौर ने ६० रनों की उम्दा पारी खेली.
न्यूज़ीलैंड की टीम जल्दी ही ७९ रनों पर ही सिमट गई और भारतीय टीम ने उसे १८६ रनों से उसे हराया.
भारत की स्पिन गेंदबाज़ी के सामने विरोधी टीम टिक नहीं पाई. रजेश्वरी गायकवाड़ ने ५ विकेट लिए और टीम को जीत की दिशा में आगे बढ़ाया.
टीम इंडिया को हमारी तरफ़ से शुभकामनायें!