Cute! मॉमी करीना के साथ तैमूर चले ‘वीरे दी वेडिंग’ के शूट पर (Taimur Ali Khan Leaves For Veere Di Wedding Shoot With Mommy Kareena Kapoor Khan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
छोटे नवाब तैमूर अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. तैमूर इस बार निकले हैं मम्मी के साथ. सैफ अली खान इस बार तैमूर के साथ नहीं थे. दरअसल ये कोई वेकेशन ट्रिप नहीं है, बल्कि तैमूर मॉमी के साथ वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के लिए जा रहे हैं. तैमूर अभी बहुत छोटे हैं, इसलिए करीना कपूर खान उन्हें अपने साथ दिल्ली शूट पर ले गई हैं. बिज़ी स्केड्यूल से वक़्त निकाल कर करीना अपने बेटे का ध्यान भी रखेंगी. एयरपोर्ट पर जैसे ही तैमूर मॉमी के साथ पहुंचे, कैमरे उनकी क्यूटनेस को कैमरे में कैद करने के लिए बेकरार हो उठे.
तैमूर स्ट्राइप्ड पायजामा सूट में बेहद क्यूट लग रहे थे. एयरपोर्ट पर तैमूर इस बार रोते हुए नज़र आए. लगता है वो इस बार डैडी सैफ को मिस कर रहे थे. सैफ अपनी फिल्म शेफ के प्रमोशन में बिज़ी हैं, इसलिए इस बार वो अपने छोटे नवाब के साथ एयरपोर्ट पर मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें:Awww! करण जौहर के अनमोल रतन रूही और यश, देखें ये क्यूट पिक्चर