Close

PHOTOS: शाहिद की बेटी मीशा ने चट किया मम्मी का केक ( See Cute Pics Of Misha)

शाहिद कपूर इन दिनों सेलिब्रेशन के मूड में हैं. अगस्त महीने में बिटिया का जन्मदिन मानने के बाद उन्होंने दो दिनों पहले यानी 7 सिंतबर को अपनी बीवी मीरा राजपूत का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे गर्ल मीरा राजपूत ने जूहू स्थित अपने घर के बागीचे में बेटी व पति के साथ बर्थडे केक कट किया. जिसका पिक्चर शाहिद ने शेयर किया. पिक्चर का कैप्शन था, अनुमान लगाइए किसने मम्मी का केक ख़त्म किया. https://www.instagram.com/p/BYvcDnIg5mw/?hl=en&taken-by=shahidkapoor https://www.instagram.com/p/BYvb9FtgWTI/?hl=en&taken-by=shahidkapoor क़रीबी सूत्रों के अनुसार, शाहिद बुधवार देर रात पदमावती की शूटिंग कर रहे थे और लेकिन वे मीरा का केक कटाने के लिए 12.30 बजे रात घर पहुंच गए. फिर गुरुवार का शाहिद व मीरा अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ बीकेएससी में खुले नए रेस्टोरेंट में डिनर के लिए गए. सूत्रों के अनुसार, रेस्टोरेंट जाने के पहले शाहिद व मीरा ने कहीं रुकर फ्रोज़न योगर्ट का भी आनंद लिया. अापको याद दिला दें कि फरवरी माह में शाहिद के 36वें जन्मदिन के अवसर पर मीरा ने घर पर एल्कोहल-फ्री पार्टी रखी थी. उस पार्टी का प्रमुख आर्कषण सेलेरी, कैरेट, कुकुंबर व किवी से बने डिटॉक्स शॉट्स थे. शाहिद कपूर व मीरा राजपूत ने हाल में ही शादी के दो साल पूरे किए हैं. दोनों बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. कुछ पहले तक शाहिद अपनी बेटी मीशा को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव थे और वे मीशा को मीडिया से दूर रखते थे. लेकिन अब शाहिद अब वे अक्सर मीशा को पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं. हमें नहीं पता कि मीशा बड़ी होकर बॉलीवुड ज्वॉइन करेंगी कि नहीं, लेकिन दूसरे स्टार किड्स की तरह मीशा अभी से लाइम लाइट में रहने लगी हैं. ये भी पढ़ेंः टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा! ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थ डे आशा ताई, देखें उनके टॉप 10 गाने    

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/