Close

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवा! (Desi Girl Priyanka Chopra Walks Red Carpet At The Toronto International Film Festival)

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का जलवायह भी पढ़ें: मॉमी करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग के सेट से कहां गायब हैं तैमूर?  इंटरनेशनल सेलिब्रिटी बन चुकी है प्रियंका चोपड़ा. भारत में कुछ दिन रहने के बाद प्रियंका एक बार फिर विदेश चली गई हैं. प्रियंका पहुंची टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में. जब प्रियंका ने रेड कारपेट पर कदम रखा तो मीडिया के कैमरे बेताब हो उठे प्रियंका को कैमरे में कैद करने के लिए. ब्लैक ड्रेस में देसी गर्ल बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका टोरंटो अपनी होम प्रोडक्‍शन की 5वीं फिल्‍म पहुना: द लिटिल विजिटर्स की स्‍क्रीनिंग के लिए पहुंची थीं. फेस्टिवल के रेड कारपेट से प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पिक्चर शेयर की जिस पर उन्होंने लिखा, "मैं यहां अपनी जर्नी को शेयर करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं. मुझे यहां बुलाने के लिए शुक्रिया." https://www.instagram.com/p/BYuCpKgAoHk/?taken-by=priyankachopra  

Share this article