29 सितंबर को सोहा ने एक प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया था, जिसकी जानकारी कुणाल ने दी थी.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की ही तरह सोहा-कुणाल की बेटी का नाम ज़रा हटकर है. कुणाल ने टि्वटर के ज़रिए अपनी बेटी का नाम फैन्स के साथ शेयर किया. कुणाल ने लिखा, "हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है. छोटी सी इनाया ख़ुश और हेल्दी है और उसने आप सभी को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद कहा है."
https://twitter.com/kunalkemmu/status/914399719266205696
यह भी पढ़ें: देखिए भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग शूट
Link Copied
