Close

देखिए भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग शूट (Bharti Singh and Haarsh Limbachiya’s pre-wedding photoshoot)

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी का काउनडाउन शुरू हो गया है. शादी दिसंबर में है. शादी से पहले दोनों ने एक क्यूट और फनी फोटोशूट कराया है. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding भारती और हर्ष पहली बार एक कॉमेडी शो के सेट पर मिले थे, जिसमें भारती परफ़ॉर्म कर रही थीं और हर्ष उनके लिए स्क्रिप्ट लिखते थे. पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर वो प्यार में बदल गई. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding हर्ष और भारती ने नच बलिए के लास्ट सीज़न में भाग लिया था, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखते ही बनती थी. हर्ष और भारती के रिश्ते की ख़ासियत है कि उनके रिश्ते की नींव दोस्ती है. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding   भारती और हर्ष फन लविंग कपल हैं और दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था कि हालांकि हर्ष उनके वज़न के बारे मजाक करते रहते हैं, लेकिन उन्होंने ही मुझे अपने शरीर से प्यार करना सिखाया. पहले मुझे लगता था कि चूंकि मैं मोटी हूं इसलिए मुझे मोटे लड़के से ही शादी करनी पड़ेगी, लेकिन हर्ष ने मुझे सिखाया कि प्यार कैसे किया जाता है. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding भारती न सिर्फ़ हर्ष से प्यार करती हैं, लेकिन उनका सम्मान भी करती हैं. हर्ष भारती के करियर को लेकर हमेशा सपोर्टिव रहे हैं और हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है. उन्होंने भारती से कहा है कि शादी का खर्च दोनों के परिवार मिलकर उठाएंगे. उसे अकेले शादी का खर्च उठाने की ज़रूरत नहीं है. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding दोनों ने साल की शुरुआत में सगाई की और सर्दियों में शादी करेगें. दोनों की जोड़ी बहुत जंचेगी. भारती अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हैं. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding भारती और हर्ष सात वर्ष से अधिक समय से एक साथ काम कर रहे हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. हर्ष ने कुछ साल पहले भारती को प्रोपोज़ किया और उसके बाद से ही वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. Bharti Singh Haarsh Limbachiya pre-wedding भारती और हर्ष अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हर्ष एक मूवी के लिए स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं और भारती को उनपर गर्व है. मेरी सहेली की ओर से दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं. ये भी पढ़ेंः सुपर 30 के आनंद कुमार बनेंगे रितिक रोशन फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article