ग़ौरतलब है कि बीच में ख़बर आ रही थी कि 'पद्मावती' में रानी पद्मावती और अल्लाउद्दीन खिलजी के बीच रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है. संजय लीला भंसाली ने साफ़ शब्दों में कहा है कि 'दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए पात्रों के बीच कोई बातचीत नहीं है.'
उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्डिग से इस बात की घोषणा की है कि रानी पद्मावती और खिलजी के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है.भंसाली के क़रीबी एक सूत्र ने कहा, 'हम इस बात को साफ़ कर रह रहे हैं कि दीपिका और रणवीर में कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं है. उन्होंने एक दिन भी 'पद्मावती' की शूटिंग साथ नहीं की. हमें नहीं पता कि दोनों के साथ होने की अफवाह किसने शुरू की.' उन्होंने कहा, 'यह अफवाह प्रोजेक्ट के लिए हानिकारक साबित हुई और भंसाली इससे बहुत आहत हुए.'
ये भी पढ़ेंः मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स
[amazon_link asins='B07336YSFL,B073CRWFRC,B073W765FT,B01LZA4MOV' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='eef6c7ff-c52d-11e7-8705-89c88f9137df']
Link Copied
