Close

अब इस हॉट बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, शेयर की पति के साथ हॉट पिक (This Hot Bollywood Actress is now MARRIED; shares a super Hot pic with hubby)

जहां हम सभी विराट और अनुष्का की परियों की शादी के पिक्स देखने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर एक और एेक्ट्रेस अपने प्यार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुरवीन चावला (Surveen Chawla) की. जिन्होंने हेट स्टोरी 2 और वेलकम बैक जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि कोई भी उनके पति के बारे में ज़्यादा नहीं जानता, लेकिन सुरवीन ने एक बड़ी घोषणा आज सुबह ट्वीटर पर की. उन्होंने लिखा कि एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लाइफ के बीच में, प्यार ने हमें एक परियों की कहानी दी. हालांकि एक अंग्रेजी वेबसाइट के रिपोर्ट अनुसार यह पता चला कि सुरवीन ने दो साल पहले ही शादी कर चुकी थी. Bollywood Actress, MARRIED, shares a super Hot pic with hubby Bollywood Actress, MARRIED, shares a super Hot pic with hubby Bollywood Actress, MARRIED, shares a super Hot pic with hubby Bollywood Actress, MARRIED, shares a super Hot pic with hubby सूत्रों के अनुसार सुरवीन 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अक्षय से एक मुलाकात की औ जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. दोनों ने 2015 में ही शादी कर ली थी, जिसमें सिर्फ परिवार वाले और उनके करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. बता दें कि सुरवीन ने टीवी से अपने करियर क शुरुआत की. टीवी पर उन्होंने 2003 से 2007 के बीच 'कहीं तो होगा' सीरियल में काम किया. सुरवीन ने एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' और 'काजल' में भी अभिनय किया. आखिरी बार उन्होंने टीवी पर अनिल कपूर का आने वाला शो '24' में काम किया था. सुरवीन ने बॉलीवुड में पहली बार 2011 में 'हम तुम शबाना' से एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़, पंजाबी और तेलगु फिल्मों में अभिनय किया. सुरवीन की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'पार्च्ड' थी, जिसमें उनकी को-स्टार राधिका आप्टे और तनिष्ठा चटर्जी थीं. उन्होंने अनुराग कश्यप और तिस्का चोपड़ा के साथ शॉर्ट फिल्म भी किया है. ये भी पढ़ेंः Inside Pics: विरुष्का के रिसेप्शन पर क्रिकेट और बॉलीवुड हस्तियों ने बढ़ाई रौनक [amazon_link asins='B077WBKZND,B0788NL4ZJ,B071NMT6D6,B074PRZJX5' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='97069c37-eaf1-11e7-b438-4348033ba2bc']    

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/