कई विवादों का सामना करने के बाद आखिरकार उड़ता पंजाब रिलीज़ हो ही गई. रिलीज़ के एक दिन पहले मुंबई में रखी गई फिल्म की स्क्रिनिंग, जहां फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, वरुण धवन, करण जौहर जैसे कई सेलेब्स और सबने फिल्म की जमकर तारीफ़ की.
शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की फैमिली ने भी स्क्रिनिंग में पहुंचकर साथ दिया दोनों का.
आलिया और शाहिद दोनों ही काफ़ी रिलैक्स्ड मूड में नज़र आए. हों भी क्यों ना? विवादों से निकलकर फाइनली उनकी फिल्म रिलीज़ जो हो गई है.
Link Copied
