हाल ही में सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमू खेमू के साथ स्पॉट हुईं, इस दौरान इनाया अपनी मां की गोद में नज़र आईं. इनाया की लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे कि सोहा की गोद में इनाया हैं या फिर तैमूर अली खान. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनाया हूबहू अपने भाई तैमूर की तरह क्यूट दिखती हैं.
अपनी मां के साथ इनाया ब्लैक और व्हाइट स्टाइप आउटफिट काफी क्यूट लग रही थी. अपनी मां की गोद में बैठकर वो अपनी कार से बाहर की तरफ देख रही थीं. इनाया अपने क्यूट अंदाज से ये बता रही हैं कि वो अपने भाई तैमूर की तरह ही सुपर क्यूट हैं.
आपको बता दें कि सोहा अली खान ने साल 2017 में इनाया को जन्म दिया था और बेटी को जन्म देने के बाद उन्होंने खुद की फिटनेस पर ध्यान देते हुए जल्दी ही वज़न कम कर लिया. खैर, इनाया और तैमूर की क्यूटनेस को देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि इन दोनों के बीच करीना-करिश्मा या फिर सोहा और सैफ अली खान की तरह ही जीवन भर प्यार बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें: एली ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग अपने रिश्ते का किया खुलासा !
[amazon_link asins='B078SBF6JY,B075SY6W4Z,B077YHZPSB,B078L3QWG5' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c3656a5a-107d-11e8-8e09-d33b18b64197']
Link Copied
