इससे पहले कपिल शर्मा 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' के ज़रिए देशभर के लोगों को हंसा रहे थे लेकिन सुनील ग्रोवर और दूसरे साथियों के साथ हुई नोंकझोंक के अलावा कपिल की खराब सेहत और लगातार शूट के कैंसल होने की वजह से चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया था.
अब इस नए शो के बारे में कपिल का कहना है कि द कपिल शर्मा शो में ऑडियंस के बीच अक्सर कुछ जूनियर आर्टिस्ट भी होते थे, लेकिन इस नए शो में अलग-अलग शहरों से लोग आकर हिस्सा ले सकेंगे और इस शो के फार्मेट में भी कुछ बदलाव दर्शकों को देखने को मिल सकता है. द कपिल शर्मा शो के बाद उन्हें आखिरी बार फिल्म 'फिरंगी' में देखा गया था.
यह भी पढ़ें: अब छोटे पर्दे की ये संस्कारी बहू करने जा रही है शादी !
[amazon_link asins='B078HWYG55,B0796S95NZ,B078JT4PZM,B078NQTHKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9f2fca40-115d-11e8-b59e-1f6d508846d9']
Link Copied
