Close

नए अंदाज़ में पर्दे पर वापसी कर रहे हैं कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा ! (Kapil Sharma is ready to comeback with new Family comedy show)

छोटे पर्दे के फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के चाहनेवालों के लिए एक बेहद ही अच्छी ख़बर है, क्योंकि जल्द ही कॉमेडी का यह किंग अपने चाहनेवालों को हंसाने और गुदगुदाने के लिए टीवी पर एक नए अंदाज़ में वापसी कर रहा है. कपिल शर्मा के इस नए कॉमेडी शो का नाम 'फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा' है और इस बात की जानकारी खुद कपिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए दी है. आपको बता दें कि कपिल का यह नया शो सुपर डांसर शो को रिप्लेस करके उसकी जगह पर आएगा और हाल ही में इस शो का प्रोमो भी रिलीज़ किया गया था. जिसमें कपिल अपने कॉमेडी स्टाइल में ही सोनी के दफ्तर में पहुंचने के लिए ऑटो ढूंढते नज़र आ रहे थे लेकिन पैसे न होने की वजह से ऑटोवाला उन्हें ले जाने से इंकार कर देता है फिर वो बस में सवार होकर दफ्तर के लिए निकल जाते हैं. Kapil Sharma, comeback with new Family comedy show इससे पहले कपिल शर्मा 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' के ज़रिए देशभर के लोगों को हंसा रहे थे लेकिन सुनील ग्रोवर और दूसरे साथियों के साथ हुई नोंकझोंक के अलावा कपिल की खराब सेहत और लगातार शूट के कैंसल होने की वजह से चैनल ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया था. अब इस नए शो के बारे में कपिल का कहना है कि द कपिल शर्मा शो में ऑडियंस के बीच अक्सर कुछ जूनियर आर्टिस्ट भी होते थे, लेकिन इस नए शो में अलग-अलग शहरों से लोग आकर हिस्सा ले सकेंगे और इस शो के फार्मेट में भी कुछ बदलाव दर्शकों को देखने को मिल सकता है. द कपिल शर्मा शो के बाद उन्हें आखिरी बार फिल्म 'फिरंगी' में देखा गया था. यह भी पढ़ें: अब छोटे पर्दे की ये संस्कारी बहू करने जा रही है शादी !
 [amazon_link asins='B078HWYG55,B0796S95NZ,B078JT4PZM,B078NQTHKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9f2fca40-115d-11e8-b59e-1f6d508846d9']

Share this article