वरुण धवन की बचपन की यादें तब ताज़ा हो गई, जब वो पहुंचे मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर इफ़्तारी करने के लिए. दरअसल, 29 जुलाई को वरुण धवन, जॉन अब्राहम और जैकलिन फर्नांडिस स्टारर फिल्म ढिशूम रिलीज़ होने वाली है और प्रमोशन का दौर तेज़ हो गया है. अपनी इसी फिल्म को प्रमोट करने के लिए वरुण पठानी पहनकर मोहम्मद अली रोड पहुंचे, जहां उन्होंने की इफ़्तारी.वरुण ने अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था, ''जुनैद मोहम्मद अली रोड खाना खाने आया है, ऐक्टर बनने से पहले मैं यहां हर साल आता था, ऐक्टर बनने के बाद पहली बार आया हूं.''