- ज़िंदगी को पूरी जिन्दा दिली के साथ जीते हैं और इसके लिए कोशिश करते हैं.
- ये लोग बहुत संवेदनशील होते है. छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं.
- इस माह में जन्मे लोग हंसमुख, उत्साही और जोशीले किस्म के होते हैं.
यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग
- अप्रैल माह में जन्मे लोग दिमाग़ी रूप से तेज़ और मेधावी होते हैं.
- इस माह में जन्मे लोग अपने लुक और हेयरस्टाइल को लेकर बेहद सजग होते है. हेयरस्टाइल के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं.
- लग्ज़ीरियस लाइफ जीने के शौक़ीन होते है, इसलिए थोड़े आलसी होते हैं.
- फ़िज़ुलख़र्च करने में सबसे आगे रहते हैं.
- टारगेट बेस्ड टास्क इनको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. स्वभाव से मनमौजी होने के कारण काम को अपने तरी़के से ही करते हैं.
- ये बेहद रोमांटिक टाइप के होते हैं. रोमांटिक होने की वजह से अपने पार्टनर को बहुत ख़्याल रखते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 8, 17 और 26 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 8
- केयरिंग नेचर होने के कारण अपने परिवार और दोस्तों की बहुत केयर करते हैं.
- अपनी बाते सीधे और स्पष्ट रूप से कहते हैं. इनमें बिल्कुल भी डिप्लोमेसी नही होती.
- ख़ुद पर इन्हें भरोसा होता है. इसलिए दौलत, शौहरत और कामयाबी सब अपने बल पर हासिल करते हैं.
- किसी के साथ बहस करना इनको बिल्कुल पसंद नहीं है. पर किसी के साथ बहस छिड़ जाती है, तो फिर अपनी बात मनवा कर ही रहते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
- चुनौतियों से नहीं घबराते. अगर कोई इन्हें चैलेंज करता है, तो पीछे हटने में इन्हें अपनी तौहीन महसूस होती है.
- ख़तरों से खेलना इन्हें बहुत अच्छा लगता है. इसलिए कोई भी जोख़िम उठाने से नहीं घबराते हैं.
- इन्हें ग़ुस्सा भी आता है, लेकिन अधिक देर तक अपनों से नाराज़ नहीं रह सकते हैं. यही इनके स्वाभाव की सबसे बड़ी ख़ासियत होती है.
- इनका सबसे नकारात्मक पहलु यह है कि स्वभाव से आक्रामक किस्म के होते हैं.
यह भी पढ़ें: August Born: प्यार ही नहीं, शादी में भी बेहद विश्वास रखते हैं अगस्त में जन्मे लोग
- देवांश शर्मा
Link Copied
