प्यार ही नहीं, शादी में भी बेहद विश्वास रखते हैं अगस्त (August) में जन्मे लोग
- इन्हें कैज़ुअल रिलेशनशिप्स पसंद नहीं होतीं.
- ये शादी की परंपरा पर बेहद विश्वास करते हैं.
- इनकी सबसे बड़ी ख़ासियत यही होती है कि ये अपने पार्टनर की कमियों को नज़रअंदाज़ करके स़िर्फ उनकी ख़ूबियों पर ध्यान देते हैं.
- इन्हें रोमांस बहुत पसंद होता है.
- ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं, साथ ही पार्टनर से भी उसी ऑनेस्टी की अपेक्षा रखते हैं.
यह भी पढ़ें: सबसे जुदा होते हैं अगस्त में जन्मे लोग
यह भी पढ़ें: Numerology No 8: क्या आप भी 8, 17 और 26 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 8
- बेडरूम में कोई इन्हें समझाए, यह इन्हें पसंद नहीं आता.
- ये इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि उनके पार्टनर में वो सब कुछ है, जो ये चाहते हैं. अगर ऐसा नहीं है, तो इन्हें उनसे अलग होकर कोई दूसरा साथी तलाशने में भी देर नहीं लगती.
- प्यार और सेक्स के मामले में ये थोड़ा ईगोइस्ट होते हैं.
- सेक्स व प्यार के मामले में ये या तो एकदम ही सेलफिश हो सकते हैं या फिर ये बेहद उदार होते हैं. यानी इनके व्यक्तित्व में ये विरोधाभास हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Numerology No 1:क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
यह भी पढ़ें: Numerology No 2: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
Link Copied