जी हां, अक्षय ने मुंबई के जुहू बीच पर बायो टॉयलेट बनवाया है, ताकि बीच को शौच मुक्त किया जा सके. अक्षय ने यह सराहनीय काम शिवसेना के युवा लीडर आदित्य ठाकरे के साथ मिलकर किया है. बता दें कि अक्षय ने जुहू बीच पर आम लोगों के लिए बनाए गए इस बायो टॉयलेट पर 10 लाख रुपए ख़र्च किए हैं.
दरअसल, पिछले साल अगस्त में अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा था कि 'गुड मॉर्निंग, मुझे लगता है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा 2 का यह पहला सीन है'. इस तस्वीर के साथ वो यह बताने की कोशिश कर रही थीं कि खुले में शौच करनेवाले लोगों की वजह से मॉर्निंग वॉक बेकार चला जाता है. हालांकि उस वक्त लोगों ने उनके इस ट्वीट को जमकर रीट्वीट भी किया था.
https://twitter.com/mrsfunnybones/status/898778647644983297
बता दें कि अक्षय ने जो टॉयेलट बनवाया है उसमें 6 सीट है, जिसमें से 3 महिलाओं के लिए और 3 पुरुषों के लिए है, जबकि पेशाब के लिए अलग व्यवस्था की गई है. बीएमसी की मानें तो अक्षय द्वारा किए गए इस सहयोग की वजह से खुले में शौच की समस्या का आंशिक तौर पर समाधान हुआ है.
यह भी पढ़ें: देखिए ‘हेट स्टोरी 2’ की बोल्ड पंजाबी एक्ट्रेस सुरवीन चावला की 10 ग्लैमरस Pics
Link Copied
