अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाह्नवी को बॉलीवुड में कदम रखने पर बधाई देते हुए अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की. अर्जुन ने लिखा है कि 'कल से तुम हमेशा के लिए दर्शकों की ज़िंदगी का हिस्सा बन जाओगी, क्योंकि तुम्हारी पहली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो रहा है. इस ख़ास मौके पर मैं मुंबई में मौजूद नहीं हूं, इसलिए मांफी चाहता हूं, लेकिन दूर होकर भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. तुम किसी भी बात की चिंता मत करना'.
https://www.instagram.com/p/Bj2d0Iygqkm/?taken-by=arjunkapoor
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि एक्टिंग कमाल का प्रोफेशन है, लेकिन उसके लिए तुम्हें कड़ी मेहनत करनी होगी, काम के प्रति ईमानदार रहना होगा और सभी के विचारों का सम्मान करना होगा. ये सब आसान नहीं होगा, लेकिन मैं जानता हूं कि तुम इसके लिए तैयार हो'.
बता दें कि जब तक श्रीदेवी जीवित थीं, तब तक अर्जुन कपूर की उनसे और उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी से नहीं बनती थी, लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद अर्जुन जाह्नवी और ख़ुशी का ख़्याल सगे भाई से भी ज़्यादा रखते लगे हैं.
यह भी पढ़ें: ViralPics: रणबीर-आलिया की डिनर डेट, हाथों में हाथ डाले नज़र आए…
Link Copied
