उनके जन्मदिन पर पूरा परिवार बेहद खुश नज़र आया, लेकिन, इस मौके पर ख़ास बात यह रही कि उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने भैया अर्जुन कपूर को बड़े ही इमोशनल अंदाज़ में बर्थडे की शुभकामनाएं दीं. जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘‘आप हमारी ताकत हैं, लव यू , हैप्पी बर्थडे अर्जुन भैया’’. इसके साथ ही ने जाह्नवी ने अंशुला और ख़ुशी के साथ अर्जुन कपूर की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें इन सभी भाई-बहनों की केमिस्ट्री साफ़ देखी जा सकती है.
सोनम कपूर ने भी अर्जुन कपूर और अपने बचपन की प्यारी-सी तस्वीर शेयर करते हुए बर्थडे विश किया.
ये भी पढ़ेंः Happy Birthday: देखिए अर्जुन कपूर के बचपन की 10 अनदेखी तस्वीरें
Link Copied
