इस ख़बर की पुष्टि करते हुए श्वेता ने एक अख़बार में दिए इंटरव्यू में कहा,'' जी हां, पलक को यह रोल ऑफर किया गया था. मैंने उसे यह रोल स्वीकार करने के लिए भी कहा था. हर कोई, यहां तक की बालाजी से जुड़े लोग भी यही चाहते थे कि पलक यह रोल करे. लेकिन पलक ने यह रोल करने से मना कर दिया. उसने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ़डेली सोप करने की कंडिशन में हूं. मैं अभी दिन-रात काम नहीं करना चाहिए. अभी सही वक़्त नहीं आया है. श्वेता ने आगे कहा कि सिर्फ़ कसौटी ज़िंदगी की 2 ही नहीं, बल्कि पलक को दूसरे बहुत-से शो ऑफर हुए थे, लेकिन उसने कुछ भी करने से मना कर दिया.
आपको बता दें कि जहां प्रेरणा का रोल एरिका कर रही हैं, वही अनुराग बासु का किरदार पार्थ समाथन कर रहे हैं. सुनने में आया है कि कोमोलिका का रोल हिना ख़ान निभाने वाली हैं. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः अनीता हसनंदानी ने पति के लिए रखी आधी तीज, किया प्यारा-सा वादा (Anita Hassanandani Keeps ‘Half-Teej’ For Hubby, Makes A Super-Cute Promise To Him)
Link Copied
