उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई फोटो शेयर की है, जिसमें वे विग पहने हुए नज़र आ रही हैं. इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, कौन अच्छा नहीं दिखना चाहता, हम जैसा दिखते हैं, उसका प्रभाव हमारे दिलो-दिमाग पर भी पड़ता है. उन्होंने आगे लिखा कि जिस चीज़ से हमें ख़ुशी मिलती है, वो करना बहुत ज़रूरी है. चाहे वो विग पहनने, रेड लिपस्टिक लगाने या हाई हील्स जैसी साधारण-सी बातें ही क्यों न हो. यह कोई नहीं बता सकता कि आपके लिए सही या ग़लत क्या है. जब मैं विग ट्राई कर रही थी, तो मुझे थोड़े समय के लिए शंका हुई. क्या मैं सुंदर दिखने के लिए व्यर्थ काम कर रही हूं? लेकिन इंटरटेंमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा होने के कारण हमें अच्छा दिखना ही पड़ता है. शायद इसी वजह से मुझे विग पहनने की इच्छा हुई, लेकिन इस बारे में मैंने फिर से सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि अच्छा दिखना मुझे पसंद है. जब मेरा स्कार्फ पहनने का मन करेगा, तो मैं पहनूंगी, जब गंजे होकर घूमने का मन करेगा, तो वो भी करूंगी. हमें किस चीज़ से ख़ुशी मिलती है, यह सिर्फ़ हमें पता होता है. मैं प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने नया लुक पाने में मेरी मदद की.
https://www.instagram.com/p/BnVYAYAFNgc/?taken-by=iamsonalibendre
सोनाली बेंद्रे एक मज़बूत इच्छाशक्ति वाली महिला हैं. कैंसर से अपनी इस लड़ाई से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी हालत में हार नहीं मानने वाली. हम यह कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
ये भी पढ़ेंः टीवी की इस बहू को बिग बॉस 12 के लिए मिल रही है हिना ख़ान से दोगुनी फीस (This TV Actress Offered Huge Fees For Bigg Boss 12?)
Link Copied
