टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) ने कभी कहानी तो कभी मोनोलॉग और दमदार किरदारों की वजह से हमेशा से ही दर्शकों के दिल पर राज किया है. इस बार भी शो का एक मोनोलॉग 'इतना मारूंगी...' (Monologue 'Itna Marungi...') वायरल हो रहा है कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

टीआरपी की लिस्ट हमेशा टॉप फाइव पर रहने वाला 'अनुपमा' हमेशा से दर्शकों का फेवरेट शो रहा है. शो की कहानी, डायलॉग्स और किरदारों ने दर्शकों के दिल में अच्छी खासी जगह बनाई है. शो के डायलॉग ‘आपको क्या’ और ‘कैसा बेटा है तू’ सोशल मीडिया पर छाए थे. और अब एक बार फिर से 'अनुपमा' का एक और डायलॉग 'इतना मारूंगी...' इंटरनेट पर इतना वायरल हो रहा है लोग भरभर कर मीम्स बना रहे हैं.

असल में शो के एक सीन में अनुपमा अपनी बचपन की दोस्त रजनी देसाई को उसकी घटिया हरकतों की वजह से धमकाती है. अनुपमा बोलती है- मारूंगी...तुझे बालों से पकड़ के, चोटी से घसीटते हुए बीच बाजार लाकर तुझे मारूंगी. तुझे घुमा-घुमाकर मारूंगी, गिरा-गिराकर मारूंगी, दौड़ा-दौड़ाकर मारूंगी, भगा-भगाकर मारूंगी, जूता भिगोकर मारूंगी, सैंडल तोड़के मारूंगी, सारे लिहाज छोड़ के मारूंगी, दोनों हाथों से मारूंगी, लातों से मारूंगी, अगर पैर थक गए तो बातों से मारूंगी, इतना मारूंगी, इतना मारूंगी कि दर्द भी कन्फ्यूज हो जाएगा कि किस-किस हड्डी पर, किस-किस चोट पर ध्यान दूं.

इस सीन की जान है शो की मुख्य किरदार अनुपमा यानी रूपाली गांगुली. रुपाली ने अपनी दमदार आवाज के उतार-चढ़ाव, आंखों के भाव और बॉडी लैंग्वेज से इस पल को यादगार बना दिया. फैंस रुपाली की एक्टिंग की तारीफ करते हुए अपने-अपने रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

रूपाली के इस मोनोलॉग क्लिप को एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है कि अनुपमा में हमेशा ही ड्रामा चलता है लेकिन रुपाली गांगुली ने जिस तरह से धमकाया है, उसने इंटरनेट का ध्यान खींचा. अनुपमा की 'दौड़ा-दौड़ा के मारूंगी' धमकी बॉर्डर के सनी देओल भी सुन लें तो टांगें कांपने लगेंगी.

एक यूजर ने लिखा है- मैंने ये शो कभी नहीं देखा. लेकिन इस लेवल के गुस्से और ओवरएक्टिंग ने मेरी उत्सुकता बढ़ा दी. दूसरे ने लिखा है- जब मेरे मैथ्स में 2 नंबर आए तो मेरी मां का रिएक्शन. तीसरे ने एक्ट्रेस की प्रशंसा करते हुए लिखा - इस डायलॉग को बोलने के लिए बहुत एनर्जी लगती है. सेम एनर्जी और परफेक्ट एक्सप्रेशंस के साथ इतना लंबा डायलॉग बोलना आसान नहीं है. आपको सलाम है रुपाली मैम.
