भारती की मानें तो हनीमून के तुरंत बाद भारती को ख़तरों के खिलाड़ी के लिए अर्जेंटीना जाना पड़ा था और इसी दौरान उन्हें बिग बॉस 12 के लिए कॉल भी आया था. भारती ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि बिग बॉस में इस बार जोड़ियों को एंट्री मिल रही है और उन्हें हर्ष के साथ एंट्री मिल रही है तो उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. भारती ने कहा कि मैं पति हर्ष के साथ बिग बॉस के घर में जा रही हूं तो अब फैमिली प्लानिंग कर सकती हूं. हालांकि बिग बॉस के घर में बेबी प्लान करने की बात भारती ने मज़ाक में कही थी.
भारती का कहना है कि बिग बॉस उनके और पति हर्ष के लिए एक पेड हॉलिडे जैसा है. हालांकि बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले भारती ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा कि घर में एक ग़लत क़दम आपकी पूरी इमेज को बदल सकता है, जबकि हर्ष का मानना है कि उन्होंने हमेशा कैमरे के पीछे काम किया है और बिग बॉस के घर में वो लगातार कैमरों की नज़र में होंगे.
बहरहाल, भारती और हर्ष की मानें तो यह शो दोनों सिर्फ़ पैसों के लिए कर रहे हैं और यह दोनों के लिए एक पेड़ हॉलिडे जैसा है, लेकिन इस शो के चलते भारती इंडियाज़ गॉट टैलेंट शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. बता दें कि भारती इस शो को पिछले 4 सालों से होस्ट कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ये है मोहब्बतें’ के एक्टर सुमित सचदेव की पत्नी का हुआ मिसकैरेज, इस शख़्स को ठहराया ज़िम्मेदार (Yeh Hai Mohabbatein Actor Sumeet Sachdev’s Wife Suffers Miscarriage)
         
            Link Copied
            
        
	