'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मुक्केबाज' में उनका गाया गाना काफ़ी पॉपुलर हुआ था. 'बिग बॉस' में जब दीपक की एंट्री हुई थी तो उस दौरान उनका गाया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का गाना 'मूरा' भी बजा था जिसे सुनकर सलमान भी बेहद इम्प्रेस हुए थे. अब सूत्रों की मानें तो सलमान खान अपनी फिल्म में दीपक को गाने का मौका दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि प्रीमियर एपिसोड खत्म होने के बाद सलमान खान ने दीपक के बारे में शो के मेकर्स से जानने की कोशिश की. सलमान को दीपक की आवाज़ बेहद पसंद आई है.
सलमान ख़ान के इस तरह उत्सुकता दिखाने के बाद माना जा रहा है कि वो अपनी फिल्म में दीपक को गाने का मौका दे सकते हैं. सलमान की दरियदिली से तो सभी वाकिफ हैं. इंडस्ट्री में उन्होंने कई न्यूकमर्स को मौका दिया है. अब देखना होगा कि दीपक के करियर को संवारने में सलमान क्या योगदान देते हैं.
ये भी पढ़ेंः Shocking: प्रियंका चोपड़ा जूझ रही हैं इस बीमारी से (Priyanka Chopra Is Suffering From This Disease)
Link Copied
