माज़रा यह है कि भाईजान आयुष की फिल्म का प्रमोशन खुद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बस फिल्म के गानों और ट्रेलर को फैंस के साथ शेयर किया है, इसके अलावा कोई भी बड़ा बयान 'लवयात्री' को लेकर सलमान खान की तरफ से नहीं आया है. मीडिया से बात करते हुए सलमान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो 'लवयात्री' का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं ? साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसकी वजह से अर्पिता उनसे नाराज भी हो सकती हैं.
सलमान ख़ान ने बताया है कि, ‘मैंने हीरो में एक गाना गाया था और आज मैं वही गाना हर जगह सुनाता हूं. यही कारण है कि मैं लवयात्री के प्रमोशन्स से दूर हूं. मुझे डर है कि कहीं अर्पिता यह न समझ ले कि मैं आयुष को सपोर्ट नहीं कर रहा हूं.’
फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में कदम रखेंगे. फिल्म 'लवयात्री' को नवरात्रि की थीम पर बनाया गया है. यही कारण है कि इस फिल्म के सारे प्रमोशनल वीडियोज में दर्शकों को देसी रंग देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः जानें किसकी दुल्हन बनेंगी साइना?… (Find Out Who Saina Is Getting Married T0!)
Link Copied
