Close

इस शख्स के कारण हो सकती है सलमान और अर्पिता में अनबन? (This Person Could Be The Reason Of Differences Between Salman And Arpita)

यह तो हम सब जानते हैं कि सलमान ख़ान (Salman Khan) बहुत ही जल्द अपने जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) को बॉलीवुड में लांच करने वाले हैं. आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवयात्री' (Loveratri) सलमान ख़ान के बैनर तले ही बनकर तैयार हुई है, जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन इस समय पूरी रफ्तार से चल रहे हैं लेकिन इस बीच एक चीज लोगों को चौंका रही है. Salman And Arpita माज़रा यह है कि भाईजान आयुष की फिल्म का प्रमोशन खुद नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बस फिल्म के गानों और ट्रेलर को फैंस के साथ शेयर किया है, इसके अलावा कोई भी बड़ा बयान 'लवयात्री' को लेकर सलमान खान की तरफ से नहीं आया है. मीडिया से बात करते हुए सलमान  ने इस बात का खुलासा किया है कि वो 'लवयात्री' का प्रमोशन क्यों नहीं कर रहे हैं ? साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इसकी वजह से अर्पिता उनसे नाराज भी हो सकती हैं. Aayush Sharma and Salman Khan सलमान ख़ान ने बताया है कि, ‘मैंने हीरो में एक गाना गाया था और आज मैं वही गाना हर जगह सुनाता हूं. यही कारण है कि मैं लवयात्री के प्रमोशन्स से दूर हूं. मुझे डर है कि कहीं अर्पिता यह न समझ ले कि मैं आयुष को सपोर्ट नहीं कर रहा हूं.’ Arpita And Aayush फिल्म 'लवयात्री' 5 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में कदम रखेंगे. फिल्म 'लवयात्री' को नवरात्रि की थीम पर बनाया गया है. यही कारण है कि इस फिल्म के सारे प्रमोशनल वीडियोज में दर्शकों को देसी रंग देखने को मिल रहा है. ये भी पढ़ेंः जानें किसकी दुल्हन बनेंगी साइना?… (Find Out Who Saina Is Getting Married T0!)

Share this article