घुड़वारी करते तैमूर ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और इस टी-शर्ट के बैक साइड में उन्हीं का नाम लिखा हुआ है. आपको याद दिला दें कि 23 महीने के तैमूर दिसंबर में 2 साल के हो जाएंगे.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली ख़ान ने तैमूर से जुड़े कई खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि तैमूर बोलना सीख रहे हैं, वो हाय अब्बा, बाय जैसे शब्द बोलने लगे हैं. सैफ ने ये भी बताया था कि कभी-कभी तैमूर उन्हें सर भी कह देते हैं. दरअसल, तैमूर की केयरटेकर यानी नैनी सैफ को सर कहकर बुलाती हैं तो तैमूर भी पापा को सर बोल देते हैं.
20 दिसंबर को 2 साल के होने वाले तैमूर प्ले स्कूल जाते हैं. किड जिम कम स्कूल की 3 महीने की फीस 15,000 रुपए है यानी हर महीने का चार्ज 5,000 रुपए है. ख़ास बात यह है कि बच्चों के इस स्कूल में वीक में महज एक दिन की क्लास लगती है. यहां बच्चों के खेलने और सीखने के लिए काफी सारे इक्यूप्मेंट्स हैं.
ये भी पढ़ेंः इस ख़ास अंदाज़ में बारात लेकर पहुंचेंगे रणवीर (Ranveer And Deepika Wedding)
Link Copied
