https://www.instagram.com/p/Bq6E-JjHK5m/?utm_source=ig_embed
सोनाली ने बीते दिन ही भारत वापस लौटने की सूचना सोशल मीडिया पर दी थी.
उन्होंने अपनी यह एक पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा था,''लोग कहते हैं कि दूर रहने से दिलों की नज़दीकियां बढ़ जाती हैं. मुझे भी यही लगता है. लेकिन दूरी हमें और क्या सिखाती है, उसे भी नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. घर से इतनी दूरी न्यूयार्क में रहकर मुझे एहसास हुआ कि मैं कई कहानियों के बीच चल रही हूं. हर कहानी अपने अंदाज़ में अपना चैप्टर लिखने की कोशिश कर रही है. हर कहानी ऐसा करने के लिए संघर्षरत है. लेकिन कोई हार मानने के लिए तैयार नहीं है. अब मैं वहां जा रही हूं, जहां मेरा दिल बसता है. इस भावना को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं फिर से अपने दोस्तों और परिवारवालों को मिल सकूंगी, मुझे जो पसंद है वो कर सकूंगी. ख़ासतौर पर मेरी अब तक जर्नी में मुझे सपोर्ट करने के लिए आभार व्यक्त कर सकूंगी. कैंसर से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. लेकिन मैं इस इंटरवल को लेकर उत्साहित हूं. मैं उस नॉर्मल समय का जमकर आनंद उठाना चाहती हूं. ''
ये भी पढ़ेंः #Priyankanickwedding:निकयंका की संगीत सेरेमनी में सबने जमकर लगाए ठुमके, देखें कुछ मज़ेदार वीडियोज़ (Few Videos Of Nickyanka Sangeet Ceremony)
Link Copied
