आपको बता दें कि फिल्म ‘एबीसीडी 3’ बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक होगी. इस फिल्म में लोगों को कैटरीना और वरुण का जबर्दस्त डांस देखने को मिलेगा.ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म को निर्माता बहुत बड़े स्तर पर शूट करने वाले हैं और इसे दर्शकों के लिए 4डी और आईमैक्स फॉर्मेट पर भी रिलीज किए जाने की योजना है.
इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में 5 बड़े गाने होंगे, जिनकी कोरियोग्राफी लोगों को चौंका देगी. ये फिल्म अगले साल ही रिलीज़ भी हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः एक और महिला ने अरमान कोहली के खिलाफ़ FIR दर्ज कराई ( Another Girl Filed FIR Against Armaan Kohli)
Link Copied
