सैफरीना व तैमूर के साउथ अफ्रीकन वेकेशन की लेटेस्ट पिक्स, वीडियो (Saifreena South African Vacation Pics)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हम सबके चहेते तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa) में हैं. वे अपनी मम्मी और पापा के साथ वहां अपना दूसरा जन्मदिन (Second Birthday) मनाने गए हैं. आपको याद दिला दें कि 20 दिसंबर को तैमूर का बर्थडे (Timur's Birthday) है. अपने नवाबज़ादे के दूसरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए सैफरीना (Saifreena) उन्हें साउथ अफ्रीका ले गए हैं. आपको बता दें कि काम के सिलसिले में सैफ और करीना को साउथ अफ्रीका जाना था इसलिए वे तैमूर को साथ ले गए, ताकि तैमूर को वाइल्ड लाइफ थोड़ा क़रीब से दिखा सकें और उसके जन्मदिन को रोमांचक बना सकें. सैफरीना के साउथ अफ्रीकन हॉलीडेज़ की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें तैमूर अपने पापा के साथ बीच पर मस्ती करते दिख रहे हैं. इसके अलावा सैफ और करीना की कुछ अन्य पिक्स भी इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. आपको बता दें कि सैफ और करीना किसी लगेज़ ब्रैंड की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका गए हैं. ऐसे में काम के साथ-साथ मस्ती कैसे की जाती है वो कोई सैफरीना से सीखे.
आप भी देखिए सैफरीना और हम सबके लाडले तैमूर की कुछ लेटेस्ट पिक्स...
https://www.instagram.com/p/BrkNlkqgdi8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
ये भी पढ़ेंः देखिए अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी के पिक्स व वीडियोज़ (Ankita Lokhande Birthday Bash, Inside Pics)