आपको बता दें, करिश्मा कपूर भी इस दौरान अपने बेटे कियान और बेटी समीरा के साथ दिखाई दी. कियान कपूर और समीरा कपूर ने भी इस क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लाल कपड़े पहन रखे थे. इस लंच पार्टी में करीना कपूर अपने पति सैफ अली ख़ान और बेटा तैमूर अली ख़ान के साथ पहुंचीं. इस खास मौक़े को सेलेब्रिट करने के लिए करीना कपूर काली और सफेद ड्रेस में दिखाई दीं. वहीं सैफ हल्के नीले रंग के कुर्ते और चूड़िदार पायजामे में देखे गए. इस दौरान पूरा कपूर परिवार फेस्टिव मूड में नज़र आया. देखें पिक्स व वीडियो....
https://www.instagram.com/p/BrzelIllW1f/
https://www.instagram.com/p/Br1bLz9gt5s/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
https://www.instagram.com/p/Br0itjIl3l8/
ये भी पढ़ेंः आमिर ओशो बायोपिक से बाहर, जानिए वजह (Why Aamir Khan Is Out From Osho Biopic?)
Link Copied
