ग्लैमर इंडस्ट्री से आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) मां बन गई हैं. जी हां, एकता कपूर के घर में एक बेटे (Son) का जन्म हुआ है. 43 साल की एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. एक मशहूर अख़बार के अनुसार, बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा हेल्दी है और जल्द ही घर जा पाएगा. ये खुशखबरी ख़ुद कपूर फैमिली की ओर से दी गई है.

एकता कपूर के पिता दूसरी बार दादा बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं. उम्मीद है कि एकता जल्द ही इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करेंगी. आपको बता दें कि तुषार और एकता दोनों ने ही अभी तक शादी नहीं की है साल 2016 में तुषार एक बेटे लक्ष्य के पिता बने थे. एकता कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वह शादी नहीं करना चाहतीं, लेकिन जब से तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ है, उन्होंने कई बार मां बनने की इच्छा जाहिर की है.


तुषार के पिता बनने के बाद से ही एकता का इंस्टाग्राम उनके भतीजे की तस्वीरों से भरा हुआ रहता है. इससे पता चलता है कि एकता को अपने बच्चों से कितना प्यार है. इससे पहले तुषार कपूर के अलावा करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बन चुके हैं.
Link Copied